केंद्र सरकार ने बिहार के पंचायती राज संस्थाओं के लिए 1942 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया। September 14, 2023 at 10:34 PM2022 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद केंद्र सरकार ने पहली किश्त के तौर पर यह रक़म दी है, जिसको पंचायती राज विभाग के Additional Chief ने Confirm किया है, जबकि साल 2023-24 में 15वें Finance Commission की Recommendat... more2022 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद केंद्र सरकार ने पहली किश्त के तौर पर यह रक़म दी है, जिसको पंचायती राज विभाग के Additional Chief ने Confirm किया है, जबकि साल 2023-24 में 15वें Finance Commission की Recommendation के तहत केंद्र सरकार से अनुदान के रूप में कुल 3884 करोड़ रुपये की राशि राज्य को प्राप्त होनी है, ये राशि पंचायती स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, सामुदायिक केंद्रों, बाज़ारों, Playgrounds के निर्माणों , गांवों में शौचालय बनवाना और Solid Waste Management समेत 50 प्रतिशत राशि मूलभूत आवश्यकताओं पर खर्च की जाएगी। साथ ही बाकी रक़म कर्मचारियों और मज़दूरों के वेतन, Installation और Infrastructure Development पर भी खर्च किया जाएगा। अब देखना होगा की ये काम कब से शुरू होगा। less